जिले के सरकारी हाई व इंटर स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्रों को अब नि:शुल्क पाठ्य पुस्तकें मिलेंगी। शिक्षा विभाग ने माध्यमिक स्तर पर पहली बार यह सुविधा लागू करने का निर्णय लिया है। आगामी शैक्षणिक सत्र से स्कूल स्तर पर ही हिंदी व अंग्रेजी माध्यम की किताबें वितरित की जाएगी।