गुमला: सरना धर्म कोड लागू करने की मांग को लेकर झामुमो ने कचहरी परिसर में दिया धरना
Gumla, Gumla | May 27, 2025 गुमला के कचहरी परिसर में गुमला झामुमो के द्वारा राज्य में सरना कोड लागू करने को लेकर के एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया।धरना कार्यक्रम में मुख्य रूप से आदिवासी कल्याण मंत्री चमरा लिंडा गुमला विधायक भूषण तिर्की सिसई विधायक जिग्गा सुसारण होरो शामिल हुये वही मौके पर सैकड़ो की संख्या में झामुमो के कार्यकर्ता मौजूद रहे।