पीलीबंगा: गोलूवाला पुलिस ने गोलूवाला सिहागान में सट्टे की खाई वाली करते हुए एक आरोपी को किया गिरफ्तार
गोलूवाला पुलिस ने गोलूवाला सिहागान में सट्टे की कई वाली करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने आज गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि हरिराम हेड कांस्टेबल ने मय टीम आरोपी सुनील कुमार निवासी गोलूवाला निवादान को दोराने गस्त मुखबिर की सूचना पर सट्टे की खाई वाली करते हुए गिरफ्तार किया है। पुलिस ने धारा rpgo 13 में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।