मिहोना कस्बे में जगनपुरा निवासी अखिलेंद्र प्रताप की इलाज के दौरान मौत हो गई परिजनों ने मिहोना कस्बे के झोलाछाप डॉक्टर विजय विश्वास पर गलत इलाज करने के आरोप लगाए हैं।उक्त मामले की जानकारी मिहोना थाना प्रभारी विजय कैन ने रविवार को लगभग 3 बजे दी। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।