अमरोहा में प्रशासन ने अवैध कॉलोनियों के खिलाफ बड़ा बुलडोजर एक्शन किया है। लगभग 20 बीघा जमीन में विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी को प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया। यह कॉलोनी बिना मानचित्र स्वीकृति और नियमों के विरुद्ध अवैध प्लाटिंग के जरिए विकसित की जा रही थी। इस अवैध प्लाटिंग के कारण सरकार को लाखों रुपये के राजस्व का नुकसान हो रहा था।