चैनपुर: चैनपुर में किराना दुकान का चदरा उखाड़कर नगदी और सामान की चोरी
Chainpur, Gumla | Oct 31, 2025 चैनपुर के अल्बर्ट एक्का चौक के पास एक किराना दुकान में बीती रात चोरी की घटना सामने आई है जिसमें अज्ञात चोरों ने दुकान की चदरा सेड उखाड़ कर हजारों रुपए की चोरी को अंजाम दिया है।मामले का खुलासा सुबह जब किराना दुकान संचालक पमपम साहू दुकान खोला तो पाया कि उसके दुकान का चदरा सीट उखाड़ कर अज्ञात चोरों के द्वारा दुकान में रखे नगद लगभग रु15000 के थे।