किच्छा: सिरौली में प्राधिकरण की कार्रवाई से हड़कंप, घरों में लटके ताले
सिरौली में जिला विकास प्राधिकरण की कार्रवाई के दौरान अधिकांश लोग अपने घरों में ताले लगाकर चले गए हैं। गत सप्ताह से प्राधिकरण की टीम राजस्व, ऊर्जा निगम, खाद्य व पुलिस विभाग के साथ मिलकर सिरौली में भूमि और नए भवनों के सत्यापन का अभियान चला रही है।अभियान में करीब 450 नवनिर्मित और निर्माणाधीन भवनों को चिह्नित किया गया है।