गोंडा: अवैध बालू खनन केस में BJP सांसद करण भूषण सिंह को हाईकोर्ट से राहत नहीं मिली, ₹4.88 करोड़ वसूली का आदेश जारी
Gonda, Gonda | Nov 27, 2025 अवैध बालूखनन केस में कैसरगंज बीजेपी सांसद करणभूषण सिंह को हाई कोर्ट से राहत नहीं मिली है,जिसकी डिटेल बृहस्पतिवार शाम 4 बजे से सोशल मीडिया पर वायरलहो रहा है, रूपये 4.88 करोड वसूली के खिलाफ का दाखिल की गई रचिका को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जीत को खारिज कर दिया,1.77 लाख घन मीटर अवैध बालू खनन पाया गया था,मामले में DM ने 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था ।