अंजड़: छोटा बड़दा: रोजगार छिनने से नाविक केवट समाजजनों ने शासन से रोजगार या मुआवजे की गुहार लगाई
Anjad, Barwani | Nov 4, 2025 ग्राम छोटा बड़दा सहित आसपास के अन्य नाविक केवट समाजजनों ने धार जिले को बड़वानी जिले से जोड़ने वाले नवीन निर्माणाधीन पुल से नाव चलाने के रोजगार के खत्म होने का हवाला देकर शासन द्वारा रोजगार देने या मुआवजा निर्धारित कर आर्थिक सहयोग देने की मांग कि गई है। ग्रामीणों का कहना है कि यह पुल बनने के बाद उनका पुश्तैनी काम बंद हो जाएगा और वह बेरोजगार हो जाएंगे।