कटंगी: सकरी गलियों में भारी वाहनों का प्रवेश, वार्डवासियों ने नगर परिषद में की शिकायत कार्रवाई की मांग#Jansamasya
कटंगी शहर के वार्ड क्रमांक 08, 09 और 15 के स्थानीय रहवासियों ने बुधवार को नगर परिषद कार्यालय पहुंचकर सकरी गलियों में भारी वाहनों के प्रवेश करने से होने वाली दिक्कतों की शिकायत की है। रहवासियों भारी वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने की मांग की है। शिकायत करने पहुंचे लोगों ने बताया कि भारी वाहनों सड़कें, नालियाँ और पुरानी इमारतों को नुकसान हो रहा।