कांकेर जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना चारामा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 1 किलो 800 ग्राम अवैध गांजा जब्त किया है। पुलिस अधीक्षक निखिल राखेचा के निर्देशन में की गई इस कार्रवाई में ग्राम चारभाठा के पास आरोपी युवतलाल बंजारा को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया। जब्त गांजा की कीमत लगभग 90 हजार रुपये आंकी गई है।