मोदनगंज: झुनकी पुल के पास नदी से मिला युवक का शव, परिजनों ने पुलिस पर हत्या का आरोप लगाकर एनएच-33 किया जाम
झुनकी पुल के समीप बुधवार को फल्गु नदी से युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान कौशल कुमार के रूप में की गई है जो चुनुकपुर गांव का निवासी बताया गया है। परिजनों ने पुलिस पर हत्या का आरोप लगाया है क्योंकि पुलिस सोमवार के रात्रि छापेमारी कर सात लोगों को पकड़ा था, तत्काल गोसाई ग्रामीण एन एच 33 को जाम कर दिया है।