समस्तीपुर जिला के पटोरी अनुमंडल क्षेत्र में 26 जनवरी को 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर देशभक्ति और उत्साह का अद्भुत नजारा देखने को मिला। पटोरी थाना परिसर स्थित जननायक कर्पूरी स्टेडियम सहित अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों, शैक्षणिक संस्थानों और कार्यालयों में आन बान शान से तिरंगा फहराया गया।