जैसलमेर: सम के रेतीले धोरों में होटल व्यवसायियों ने सफाई अभियान का शुभारंभ किया, रिसॉर्ट और कैंप संचालकों ने निभाई भूमिका
व्यावसायिक कैलाश व्यास ने सोमवार की शाम करीब 6:45 पर मीडिया को जानकारी देकर बताया कि जैसलमेर का सम क्षेत्र जहां देसी और विदेशी पर्यटक एक स्वच्छ वातावरण की तलाश में आते हैं परंतु पिछले कई समय से वहां गंदगी का माहौल था जगह-जगह कूड़ा कचरा बिखरा हुआ था जिसको की सोमवार को रिसॉर्ट और होटल व्यवसाईयों ने ग्रामीणों की सहायता से साफ कर सफाई अभियान का शुभारंभ किया