सोमवार शाम बस स्टैंड के नजदीक रघुवंशी धर्मशाला में जिलेभर के रघुवंशी समाज के सदस्य और पदाधिकारी एकत्रित हुए। जहां उन्होंने विमल तारण के साथ थप्पड़ कांड में मास्टरमाइंड के रूप में नरेंद्र रघुवंशी को आरोपी बनाए जाने को गलत बताया। उन्हें निर्दोष बताते हुए मामले में निष्पक्ष जांच की मांग, वही बताया गया कि आगामी 6 नवंबर को समाज निकालेगा मौन रैली।