आज़मगढ़ ज़िले के अहरौला थाने पर राहुल यादव पुत्र राम सकल यादव निवासी अभयपुर द्वारा सूचना दी गई कि विपक्षी संजय कुमार पुत्र विक्रम कुमार शिव कुमार पुत्र विक्रम निवासी अभयपुर व 3 अज्ञात द्वारा गाली गुप्ता जानमाल की धमकी देते हुए घर में घुसकर जान से मारने की नियत से धारदार हथियार से लाठी डंडा कुल्हाड़ी से परिवार को मारपीट कर घायल किया गया इसके संबंध में मुक़दमा दर्ज हुआ विवेचना के दौरान आरोपियों का नाम प्रकाश में आया आज मंगलवार को 1 बजे उपनिरीक्षक विजयी व हमराह द्वारा अभियुक्तों को अभयपुर मार्ग से गिरफ़्तार कर लिया गया