ऋषिकेश: एम्स के पास अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम पर नगर निगम सुपरवाइजर और पुलिस कर्मियों पर खौलती दाल उड़ेली, हुआ हंगामा
एम्स के पास जीरो जोन में कई रेहडी पटरी लगी हुई थी। उसको हटाने नगर निगम पुलिस की टीम पहुंची तो अतिक्रमण कारियों ने उल्टा पुलिस और नगर निगम टीम पर खोलते दाल उड़ेल दी। ऊपर से पुलिसकर्मियों और नगर निगम टीम के साथ उलझते हुए दिखाई दिए अतिक्रमणकारी।