ठाकुरद्वारा: करनपुर रूपपुर टंडोला के पास ई-रिक्शा चालक की मौत, तीन लोग घायल, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मुकदमा दर्ज
ठाकुरद्वारा में मंगलवार सुबह एक अज्ञात वाहन ने ई-रिक्शा को पीछे से टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में ई-रिक्शा चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना ठाकुरद्वारा-करनपुर मार्ग पर रूपपुर टंडोला के पास हुई। मृतक चालक की पहचान दारापुर निवासी 40 वर्षीय अनीस अहमद पुत्र ननुआ के रूप में हुई है।