सवाई माधोपुर: रणथंबोर आदिनाथ नगर में स्नैक कैचर ने डेढ़ फीट लंबे कोबरे का किया रेस्क्यू, कोबरे ने काटा
रणथंभौर स्नैक रेस्क्यूअर आवेश शर्मा को शनिवार देर शाम एक लिटिल कोबरे ने काट लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया कि आदिनाथ नगर में देर शाम शनिवार को एक मकान स्टोर में लिटिल कोबरे की सूचना मिली। जहां स्नैक केचर आवेश शर्मा मौके पर पहुंचे। जिसके बाद आवेश शर्मा ने करीबन डेढ़ फीट लंबे कोबरे का रेस्क्यू किया। रेस्क्यू के दौरान कोबरे ने आवेश शर्मा को दाहिने हाथ के