अतरी: अतरी थाना कांड संख्या 192/24 के अभियुक्त को न्यायालय ने सुनाई सजा
Atri, Gaya | Nov 24, 2025 अतरी थाना कांड संख्या 192/24 के अभियुक्त को न्यायालय ने सुनाई सजा। जहां पुलिस कप्तान आनंद कुमार ने सोमवार के शाम 6:00 प्रेस विज्ञप्ति जारी होने के बाद बताया कि आजीवन कारावास एवं 12500 का अर्थ दंड की सजा अभियुक्त सुधीर मिस्त्री उर्फ सुधीर कुमार को सुनाया गया है जो हत्या एवं आर्म्स एक्ट के मामले में न्यायालय ने सजा सुनाई है।