मोहनपुर थाना क्षेत्र के मंगरार गांव में एक महिला के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। घटना का वीडियो रविवार 9 बजे से सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आरोप है कि महिला को 'डायन' बताकर पीटा गया। पीड़ित महिला की पहचान सीताराम सिंह की पत्नी लक्ष्मी देवी के रूप में हुई है। आरोप है कि गांव के अरविंद सिंह, उनकी पत्नी, पवन सिंह और उनकी ने द्वारा मारपीट की गई।