पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीणा ने खलीलाबाद रिजर्व पुलिस लाइन में शुक्रवार सुबह 10:00 साप्ताहिक परेड को लेकर फिट रहने हेतु पुलिस कर्मियों से परेड ग्राउंड में लगवाई दौड़।वहीं पुलिस कर्मियों के टर्न आउट को चेक कर उच्च गुणवत्ता की वर्दी जनता में मधुर संबंध स्थापित रखने के निर्देश दिए।पुलिस लाइन में अभिलेख व दंगाइयों से निपटने के औजार की चेकिंग की।