शाजापुर: शाजापुर पुलिस साइबर सेल को मिली बड़ी सफलता, ₹15.90 लाख के 106 गुम मोबाइल बरामद
शाजापुर। बुधवार को शाम 4:00 बजे पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत के निर्देशन में पुलिस साइबर सेल ने उल्लेखनीय सफलता हासिल करते हुए नागरिकों के 106 गुम मोबाइल फोन बरामद कर उनके वास्तविक मालिकों को सौंपे। बरामद मोबाइलों की कुल कीमत लगभग ₹15 लाख 90 हजार आंकी गई है। यह मोबाइल CEIR पोर्टल एवं तकनीकी माध्यमों से ट्रेस कर जिले सहित अन्य स्थानों से बरामद किए गए।