मथुरा: छटीकरा रॉड स्थित मैरिज होम से शादी समारोह में आई किशोरी लापता, 3 नामजदों के खिलाफ अपहरण का FIR दर्ज
छटीकरा रॉड स्थित मैरिज होम से आगरा निवासी 15 वर्षीय किशोरी लापता हो गई, किशोरी के पिता ने 17 अप्रैल को थाना जैंत में 3 नामजदों के खिलाफ अपहरण की धारा में केस दर्ज कराया है। 14 अप्रैल को किशोरी परिवार के साथ आनंदा फार्म में आयोजित एक रिश्तेदार की पुत्री की शादी में शामिल होने आए थे, शुक्रवार शाम को पुलिस ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।