सागर नगर: निगमायुक्त ने शास्त्री वार्ड व भाग्योदय रोड का निरीक्षण किया, गंदगी मिलने पर होटल संचालक पर ₹10 हजार का जुर्माना
नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री ने मंगलवार सुबह 9 बजे से शास्त्री वार्ड, संत कबीर राम वार्ड और भाग्योदय रोड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सड़क पर अतिक्रमण व गंदगी फैलाने पर होटल संचालक नवीन पटेल पर ₹10,000 का जुर्माना लगाया और दुकान के आगे लगाए गए त्रिपाल सहित अतिक्रमण सामग्री जब्त करवाई।