शिवपुरी नगर: बेटी को परेशान कर रहा था युवक, पिता ने खाया जहर, फिजिकल पुलिस पर लापरवाही का आरोप, मेडिकल कॉलेज में भर्ती
RK हाउसिंग बोर्ड निवासी राम नारायण कुशवाह, जो सर्विस सेंटर चलाते हैं, ने बताया कि उनकी बेटी इंदौर में पढ़ाई करती है। वहां एक अज्ञात युवक उसे लगातार परेशान कर रहा था और घर पर अजीब-अजीब पत्र भेज रहा था। इस बारे में राम नारायण ने महीनों पहले फिजिकल थाना में शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उनका कहना है कि पुलिस ने उनकी समस्या को गंभीरता से नहीं लिया।