बनियापुर: सीसई पंचायत में वज्रपात से दो भैंसों की मौत
छपरा सदर अनुमंडल अतंर्गत बनियापुर प्रखंड के सहजीतपुर थाना क्षेत्र के सीसई पंचायत में शनिवार के दोपहर लगभग 1 बजे ब्रजपात गिरने से दो भैंसों की मौत हो गई. जिससे मवेशी पालक को हजारों की नुकसान बताया जाता है.