नेपानगर: खकनार: घाघरला में कबड्डी का महामुकाबला, 28 में से 16 टीमें बाहर, अब फाइनल में होगी टक्कर, विजेताओं पर बरसेंगे इनाम
बुरहानपुर जिले के ग्राम घाघरला में कबड्डी का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है। मां पोहरादेवी वूमेन एंड चिल्ड्रन वेलफेयर सोसायटी द्वारा आयोजित यह शानदार कबड्डी प्रतियोगिता शुक्रवार को जबरदस्त जोश और रोमांच के बीच खेली गई। मैदान पर हर पल दर्शकों की धड़कनें तेज हो रही थीं और खिलाड़ियों का जज्बा देख दर्शक लगातार तालियां बजाकर उत्साहवर्धन करते नजर आए।