मंझनपुर: मंझनपुर महिला अस्पताल में अवकाश के कारण थमी लिफ्ट की रफ्तार, मरीज और उनके तीमारदार रहे हलाकान
दीपावली पर दो दिन की छुट्टी में जिला महिला अस्पताल की लिफटें बन्द पड़ी रहीं। अस्पताल में मौजूद दोनों लिफ्टों के बन्द होने के कारण गर्भवती महिलाओं, नवजातों के साथ आने जाने वाले स्वजन को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। मरीजों को मजबूरी में सीढ़ियों के सहारे ऊपर-नीचे जाना पड़ा।