दिदौध गांव में आदतन अपराधी ने किराना दुकान में लगाई आग, दुकानदार गंभीर रूप से घायल
सतना जिला अंर्तगत थाना कोठी के दिदौध गाव में आदतन अपराधी कृष्णा त्रिवेदी एवं बच्चा त्रिवेदी ने पहले दुकानदार रामप्रकाश कुशवाहा व उनकी पत्नी से मारपीट की थी।बताया गया है दोनों आदतन अपराधी है पूर्व में भी कई लोगो के साथ मारपीट कर चुके है।दोनों आरोपियों ने पहले मारपीट की फिर कुछ देर बाद किराना दुकान में लगाई आग,कोठी पुलिस मामला कायम कर दोनों की तलाश में जुटी।