कुलपहाड़: कुलपहाड़ में मानिकपुर झांसी रेलवे लाइन के पास गेट नंबर 415 रेलवे अंडर पास में बरसात का पानी भरा, किसान परेशान
कुलपहाड़ में मानिकपुर झांसी रेलवे लाइन पर के पास गेट नंबर 415 रेलवे अंडर पास में बरसात का पानी भरा होने से आसपास के किसान निकल नहीं पा रहे हैं। किसान ने रेलवे प्रबन्धक को पत्र भेजकर पानी खाली कराए जाने की मांग की है।नगर के कठवरियापुरा निवासी धर्मेन्द्र सिंह यादव पुत्र राधेलाल यादव ने मंडल रेलवे प्रबन्धक को भेजे पत्र भेज पानी खाली करने की मांग की है।