तिजारा: भिवाड़ी फेज तृतीय थाना पुलिस ने छीनने के मामले में एक आरोपी को किया गिरफ्तार
Tijara, Alwar | Jul 26, 2025 शनिवार को दोपहर के 2:00 बजे पुलिस ने बताया कि 23 जुलाई को परिवादी यथार्थ ने मोबाइल छिनने का मामला दर्ज कराया था।पुलिस ने टीम गठित की मुखबिर की सूचना पर साजिद निवासी फलसा को गिरफ्तार कर लिया है ।आरोपी से एक मोबाइल बरामद किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।