फरीदाबाद: फरीदाबाद जिले की क्राइम ब्रांच AVTS की टीम ने आवेदन तैयार सहित आरोपी को किया काबू
अपराध शाखा टीम 03 दिसम्बर को गस्त पर थी। गस्त के दौरान अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के अंतर्गत कार्यवाही करते करते हुए आरोपी नसीम उर्फ गोलू को धौज फतेहपुर रोड नियर शराब ठेका से गिरफ्तार किया है। आरोपी से देसी कट्टा व कारतूस बरामद हुआ है। आरोपी के खिलाफ थाना धौज में अवैध हथियार रखने की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।