महोबा: पुलिस लाइन में पुलिस स्मृति दिवस पर शहीद जवानों को पुष्पचक्र अर्पित कर दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि
Mahoba, Mahoba | Oct 21, 2025 पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह ने शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर उनके बलिदान और शौर्य गाथा को याद किया। सुसज्जित गार्द ने शोक सलामी दी और दो मिनट का मौन रखकर सम्मान व्यक्त किया। एएसपी वंदना सिंह, सीओ नगर अरुण कुमार सिंह, सीओ चरखारी दीपक दुबे सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।