फुलवरिया: हथुआ विधानसभा: विधायक कौन होगा, किसका भाग्य खुलेगा? EVM में बंद हुआ फैसला, महिलाओं ने जमकर किया मतदान
हथुआ विधानसभा में किस पार्टी का कौन विधायक होगा और किस पार्टी को शिकस्त मिलेगी मतदाताओं ने रिकॉर्ड वोटिंग कर उनके किस्मत का फैसला EVM में बंद कर दिया है। खासकर हथुआ विधानसभा में महिलाओं ने जमकर वोट किया है। जिनके भाग्य का फैसला 14 नवंबर को मतगणना के बाद पता चल जाएगा। इस बार के चुनाव में कौन विधायक होगा क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गरम है।हर तरफ यही चर्चा है।