नीमच नगर: नीमच ट्रामा सेंटर में मरीज की मौत के बाद हंगामा, परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया
नीमच जिले के जीरन थाना क्षेत्र के अरनिया बोराना निवासी मनोहर लाल पिता मांगीलाल 40 वर्ष, बागरी को हृदय रोग के चलते ट्रामा सेंटर के आईसीयू में भर्ती कराया गया था, लेकिन उपचार के दौरान ही उनकी मौत हो गई। इसके बाद मृतक के परिजन आक्रोशित हो उठे और अस्पताल परिसर में चिल्ला-चोट करते हुए जमकर हंगामा किया। परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का गंभीर आरोप लगाया