नौरोजाबाद: नौरोजाबाद पुलिस ने बस्कूटा के गिरफ्तारी वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया
आज दिनांक 19 सितंबर समय लगभग 5:00 मिली जानकारी के मुताबिक थाना नौरोजाबाद के गिरफ्तारी वारंटी नाथू मोहम्मद पिता रहमत अली उम्र 45 वर्ष निवासी बसकूटा करकेली थाना नौरोजाबाद के सहायक उप निरीक्षक सुभाष यादव प्रधान आरक्षक 68 राजेश दुबे आरक्षक 184 कृष्ण कुमार परौहा द्वारा आरोपी वारंटी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय उमरिया मे पेश किया गया