मऊ: मऊ में बिना ठोस कारण बैठक से अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों के खिलाफ नोटिस जारी करने के दिए निर्देश
मऊ में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सांसद घोसी राजीव राय के अध्यक्षता में मंगलवार को 2 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक के प्रारंभ में ही उन्होंने बैठक से अनुपस्थित कार्यालय अध्यक्षों के बारे में जानकारी ली। इसके अलावा उन्होंने बिना डॉक्युमेंट्री एविडेंस के अनुपस्थित पाए जाने पर अधिकारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।