मनावर: मनावर क्षेत्र में दो साल बाद लम्पी वायरस ने फिर दी दस्तक
Manawar, Dhar | Sep 14, 2025 मनावर क्षेत्र में दो वर्ष बाद लम्पी वायरस ने फिर दस्तक दी है। करोली, पेरखड़ और उरदना गांव में कई मवेशियों में वायरस के लक्षण दिखे हैं।पशु चिकित्सा विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए टीकाकरण अभियान रविवार दोपहर 3:00 से शुरू कर दिया है। पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मुकेश डावर के नेतृत्व में वेटरनरी टीम किसानों के पशुवाड़ों का निरीक्षण कर रही है।