सरई: सरई में होटलों से तीन घरेलू गैस सिलेंडर जब्त, व्यावसायिक उपयोग पर हुई कार्रवाई, मिठाई दुकानों की भी जांच
सिंगरौली जिले की सरई तहसील में बुधवार को प्रशासन ने खाद्य सुरक्षा और सप्लाई व्यवस्था को ठीक करने के लिए छापामार कार्रवाई की। इसमें कई होटलों और मिठाई दुकानों की जांच की गई।निरीक्षण के दौरान होटल मिड नाइट से व्यवसायिक उपयोग में लाए जा रहे तीन घरेलू एलपीजी सिलेंडर जब्त किए गए। इसके अतिरिक्त, सरई स्थित राजस्थान मिष्ठान भंडार में इंडेन और भारत गैस कंपनी के दो घर