कायमगंज: गांव राईपुर चिनहटपुर में जुगाड़ू पुल हटाए जाने के बाद ग्रामीण गंदे पानी से निकलने को मजबूर, सभी परेशान
थाना कम्पिल के गांव राईपुर चिनहटपुर में जुगाड़ू पुल हटाए जाने के बाद ग्रामीणों को बाढ़ के गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है। महिलाओं और स्कूली बच्चों को सबसे अधिक परेशानी हो रही है। ग्रामीणों ने जल्द सड़क मरम्मत की मांग की हैं। बाढ़ के दिनों में गांव रईपुर चिनहटपुर के पास बदायूं रोड कट जाने से आवागमन बाधित हो गया था।