पुष्पराजगढ़: सागर के कनईखेड़ा से अमरकंटक पहुंचे श्रद्धालु, नाच-गाकर मौनी अमावस्या का पर्व मनाया
बुधवार 4:00 सागर जिले के कन्ई खेड़ा गांव से 30 से 35 लोगों का समूह अमरकंटक पहुंचा जहां अमरकंटक पहुंचने पर 12 किलोमीटर की परिक्रमा पूरी करते हुए पारंपरिक गीतों पर नृत्य कर मौनी अमावस्या का पर्व मनाया गया एक ही परिवार की यह सभी सदस्य हर वर्ष इस समय पर अमरकंटक पहुंचकर यहां पूजा अर्चना कर धार्मिक लाभ प्राप्त करते हैं।