मोहनिया: महिला की हत्या के बाद पति और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल, पुलिस पर आरोप लगाते हुए किया सड़क जाम
Mohania, Kaimur | Sep 29, 2025 बरेज के समीप महिला की हत्या के बाद मृतका के पति प्रजापति मिश्रा ने कहा जब हम थाने में आवेदन देने गए तो पुलिस ने कहा तुम्हारी पत्नी बदचलन थी भाग गई है सही से जांच नहीं किया गया,जिसके बाद सड़क को जाम कर दिया,सूचना पर सोमवार की सुबह 8:30 बजे मोहनिया डीएसपी प्रदीप कुमार पहुंचे जहां कई बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है,हालांकि कुछ देर बाद पुलिस में सड़क खाली कराया।