सिरोही: विश्व रेबीज दिवस पर 90 कुत्तों का टीकाकरण, वॉयस फॉर एनिमल्स टीम ने लगाया शिविर, पालतू पशुओं के टीके लगवाने की अपील
Sirohi, Sirohi | Sep 28, 2025 विश्व रेबीज दिवस के अवसर पर सिरोही में वॉयस फॉर एनिमल्स टीम और पशु चिकित्सालय के संयुक्त तत्वावधान में एक निःशुल्क एंटी रैबीज टीकाकरण शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में कुल 90 कुत्तों का सफलतापूर्वक टीकाकरण किया गया। जीवदया प्रेमी गोपाल सिंह राव ने इस अभियान का मुख्य उद्देश्य आवारा और पालतू पशुओं को रैबीज जैसी घातक बीमारी से बचाव किया।