कुढ़नी: मनियारी थाना क्षेत्र में अवैध विदेशी शराब के साथ ट्रक, थार और पिकअप ज़ब्त
मनियारी थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार और बुधवार के मध्य रात्रि मदरसा चौक के पास एनएच 28 से अवैध विदेशी शराब के साथ एक ट्रक ,थार गाड़ी, और पिकअप को 187 पेटी विदेशी शराब के साथ एक कारोबारी को किया गिरफ्तार वही मनियारी थानाध्यक्ष के द्वारा बुधवार करीब 12:00 बजे बताया गया है कि 187 पेटी विदेशी शराब के साथ एक ट्रक, थार गाड़ी, और पिकअप के साथ एक कारोबारी को गिरफ्ता