पुवायां थाना क्षेत्र के कुइयां कीरतपुर गांव में मारपीट का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार गांव का ही संतोष शराब पीकर महिलाओं के साथ गाली-गलौज कर रहा था। मना करने पर उसने मारपीट शुरू कर दी, जिसमें शीतला देवी पत्नी रामपाल और रीना पत्नी आनंद कुमार, दोनों निवासी कुइयां कीरतपुर, घायल हो गई।