दतिया नगर: कलेक्टर की जनसुनवाई में केरोसिन डालकर माचिस लेकर पहुंची महिला, मचा हड़कंप
कलेक्टर की जनसुनवाई के दौरान कलेक्ट सभाकक्ष में एक महिला गिरजा उर्फ़ बिटुआ पत्नीलक्ष्मीनारायण काछी निवासी बघगीखाना के पीछे दांतरे की नारियां ने सुनवाई न होने पर शरीर पर केरोसिन डालकर और माचिस लेकर पहुंची तभी सुरक्षाकर्मियों ने उसे रोक लिया और कलेक्टर के पास ले गए । महिला विजय काली पीठ बड़ी माता मंदिर पर फूल बेचने और चढ़ात्री में हिस्सा देनेकी मांग कर रही थी.