सोरांव: श्रृंगवेरपुर धाम में जगदगुरु नारायणाचार्य स्वामी शांडिल्य महराज ने पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य पर दिया बयान
जगदगुरु नारायणाचार्य स्वामी शांडिल्य महराज ने पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर कड़ा जवाब दिया। उसने अपनी तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ सरकार को तुरंत सख्त कदम उठाना चाहिए और जेल भेज देना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य सनातन धर्म विरोधी है और कट्टर हिंदू के बजाय मुस्लिम है। उन पर कार्यवाई अत्यंत आवश्यक है।