बाह: पिनाहट में आलू बुबाई मशीन में पैर फंसने से किशोर घायल
पिनाहट में आलू बुबाई के दौरान मशीन में पैर फंसने से किसान का पुत्र बुरी तरह घायल हो गया। जिसे स्वजन द्वारा अस्पताल में भर्ती किया गया है। थाना पिनाहट के गांव नगला दलेल निवासी आकाश उर्फ छुटटन पुत्र रघुनाथ उम्र करीब 12 बर्ष सोमवार सुबह करीब 10 बजे अपने खेत में ट्रैक्टर से आलू बुबाई के दौरान मशीन पर बैठ गया। जहां मशीन में पैर फंसने से पैर के एक हिस्से के परखच्च