जरीडीह: अरालडीह में ₹4.20 करोड़ की रोड पर ग्रामीणों ने संवेदक पर अनियमितता का आरोप लगाया
जरीडीह प्रखंड के अरालडीह पंचायत में लगभग 4 करोड़ 20 लाख की लागत से मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना को लेकर शेखर गोंडा होते हुए पोखारघुटटू पथ निर्माण कार्य में भरी अनियमितता बरते जाने का आरोप लगाया गया है यह काम EMI कंस्ट्रक्शन को दिया गया है और उसमें बालू की जगह पर डस्ट उपयोग करने का चमत्कार भी किया है कि इस मामले को लेकर लोगों ने आरोप लगाया है